West Bengal Elections: हमले और तनाव के बीच पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान जारी, देखें वोटिंग से जुड़ा ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में 31 विधानसभा सीटों के लिए मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान इस वक्त जारी है। जानें ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मतदान के लिए जुटे लोग
मतदान के लिए जुटे लोग


कोलकाताः पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। मतदान के लिए वोटर्स की लंबी लाइन नजर आ रही है। यहां पर 3 जिलों की 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की नजर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच EVM में बंद हो रही उम्मीदवारों की किस्मत, जानें पांचों राज्यों में मतदान का ताजा अपडेट 

पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक कुल 53.89 प्रतिशत मतदान पड़े हैं। मतदान के बीच कई जगहों पर हिंसा और आरोप-प्रत्यारोप की खबरें भी आ रही हैं। बंगाल की खानाकुल विधानसभा के उम्मीदवार नजीबुल करीम ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदतमीजी की है। विरोध में टीएमसी उम्मीदवार धरने पर बैठ गए हैं।

आरमबाग में टीएमसी की उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला हुआ है। टीएमसी का आरोप है कि उनपर ईंटों से हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि मास्क में कुछ लोग आए, जिन्होंने उनपर हमला किया।

आरमबाग में सुरक्षाबल तैनात

वहीं गोघाट के बदलगंज में भाजपा कार्यकर्ता बिनु आदक की मां की सोमवार रात हत्या कर दी गई। आदक के मुताबिक मां ने उन्हें बचाने में अपनी जान दे दी। उन्होंने हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लगाया है।

यह भी पढ़ें: TMC नेता के घर पर मिली EVM और VVPATs, चुनाव आयोग ने किया सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड

बता दें कि यहां विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में तीन जिलों हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 सीटों पर कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सीटों पर मतदान हो रही है। इस चरण के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी की गयी थी। तीसरे चरण के मतदान में दक्षिण 24 परगना जिले की 16 सीटों, हुगली की आठ और हावड़ा की सात सीटें शामिल हैं।










संबंधित समाचार