West Bengal Election: मतदान के दौरान हिंसा और फायरिंग में मौतों के बाद सितालकुची में वोटिंग बंद
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग चल रही है। 5 जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों के वोटर विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। मतदान के दौरान कूचबिहार में 4 लोगों की मौत के बाद सितालकुची में वोटिंग बंद कर दी गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 44 सीटों पर शनिवार को चौथे चरण के मतदान हो रहे हैं। इस बीच कुछ जगहों पर हिंसा, हमले की खबरें आई हैं।
कूचबिहार में फायरिंग की खबरे सामने आई हैं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों से अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सितालकुची के बूथ नंबर 126 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया है। साथ ही आज शाम 5 बजे तक इसकी रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें |
West Bengal Elections: हमले और तनाव के बीच पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान जारी, देखें वोटिंग से जुड़ा ताजा अपडेट
यह भी पढ़ें: बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग में भारी हिंसा और फायरिंग, कूचबिहार में 4 लोगों की मौत
बता दें कि कूचबिहार में हिंसा और फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई। बूथ नंबर 285 में मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके गए और गोलीबारी हुई। लोगों के बीच मतदान के दौरान हिंसा और झड़प को काबू करने के लिये पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। मामला यहां तक बेकाबू हो गया कि केंद्रीय बलों को फायरिंग करनी पड़ी। इस घटना में अब तक चार लोगों के मौत की खबर है, जबकि कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें |
West Bengal Election Update: जानें 3 बजे तक बंगाल में हुए कितनी फीसदी मतदान
5 जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों के वोटर विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। वोटिंग को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए गए हैं।