West Bengal Assembly polls: पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग, पहले चरण में 5 बजे तक 77 फीसदी से अधिक मतदान

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान आज समाप्त हो गए हैं। जानें कितने प्रतिशत लोगों ने किया मतदान। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

पश्‍चिम बंगाल में मतदान के लिए खड़े मतदाता
पश्‍चिम बंगाल में मतदान के लिए खड़े मतदाता


कोलकाताः पश्चिम बंगाल में शनिवार को प्रथम चरण की वोटिंग में मतदाताओं की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ पड़ी। राज्य में 30 सीटों पर हुई बंपर वोटिंग के साथ 5 बजे तक 77.99 फीसदी मतदान हुआ। समाचार लिखे जाने के वक्त तक कई मतदान केंद्रों के बाहर तय समय के बाद भी वोटरों की लाइन लगी हुई है। वोटिंग का कुल प्रतिशत प्राप्त होना अभी बाकी है लेकिन अब तक प्राप्त आंकड़ें बताते हैं कि मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह देखा गया। 

निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों के बाहर मतदान शुरू होने से पहले लम्बी कतारें देखी गईं। तेज गर्मी के बावजूद मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान दिया है। 

राज्य के जिन पांच जिलों के 30 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है, उनमें पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर पार्ट-1, बांकुरा पार्ट-1, पुर्वी मेदिनीपुर पार्ट-1 और झाड़ग्राम के हिस्से शामिल है।

राज्य के जिन 30 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह पहले चरण का मतदान किए गए हैं, उनमें पटाशपुर, कांठी उत्तर, भगवानपुर, खेजूरी, कांठी दक्षिण, रामनगर, एगरा, दानतान, नयाग्राम, गोपिवल्लबपुर, झारग्राम, केशियारी, खड़गपुर, गारबेटा, सलबानी, मेदिनीपुर, बिनपुर, बंदवान बलरामपुर, बघमुंडी, जोयपुर, पुरुलिया, मनबाजार, काशीपुर, पारा, रघुनाथपुर सलतोरा, छाटना, रानीबंध और रायपुर हैं।










संबंधित समाचार