फतेहपुर: यमुना में नहाने गये दो लड़कों की डूबकर मौत, पुलिस तत्परता से बची 3 की जान
भादी अमावस्या के मौके पर यमुना नदीं में स्नान करने गये फतेहपुर के पांच युवक नदी में डूब गये। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन लड़कों को बचा दिया लेकिन दो की मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
फतेहपुर: भादी अमावस्या के मौके पर यमुना नदी में स्नान करने गये पांच युवक नदी में डूब गये। दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी जबकि तीन युवकों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया। मृतक युवकों की मौत के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर: SP राहुल राज के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने जनता संग की पीस कमेटी की बैठक
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि थाना जाफरगंज क्षेत्र के बिन्दौर गांव में पांच युवक यमुना नदी नहाने गये थे। दो युवकों की डूबकर मौत हो गयी जबकि तीन युवकों को पुलिस द्वारा बचा लिया गया।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर: क्राइम मीटिंग में गरजे एसपी राहुल राज.. बोले- महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं
एसपी ने बताया कि डूबने से बचाये गये घायल युवकों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया। ठीक होने के बाद युवकों को अस्पताल से वापस घर भेज दिया गया है। डूबकर जान गंवाने युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।