फतेहपुर ‘पुलिस की पाठशाला’ में एसपी राहुल राज बोले-महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस गंभीर
संत जेवियर्स हाई स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस पूरी तरह गंभीर है और शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट..
फतेहपुर: संत जेवियर्स हाई स्कूल में एक अखबार की ओर से ‘पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन किया गया। इस पाठशाला में पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने लड़कियों व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कुछ ऐसी जानकारी दी जो उनके जीवन में मुसीबत की घड़ी में काम आ सकती है।
इसके साथ ही एन्टी रोमियो स्कवायड, यूपी 100, वीमेन पावर लाइन 1090, 181, विकल्प पोर्टल, ट्विटर सेवा की जानकारी दी गयी। राहुल राज ने जानकारी देते हुए कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड मनचलों पर पैनी नजर रखे हुए हैं जिससे कि छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
इसके साथ ही राहुल राज ने आगे कहा कि हेल्पलाइन नंबर इसलिए दी जा रही है ताकि कोई मुसिबत की घड़ी में इस पर कॉल करके मदद मांग सके, पुलिस लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।
वहीं इस पाठशाला में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ सुरक्षा एवं कानून की भी जानकारी दी गई।