फतेहपुर: दहेज हत्या के मामले में नहीं हो रही पीड़ित परिवार सुनवाई, एसपी के चौखट पर पहुंचा मामला
यूपी के फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के कंसाही गांव में दहेज हत्या के मामले में पीड़ित परिवार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
फतेहपुर: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के कंसाही गांव में दहेज हत्या के मामले में पीड़ित परिवार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी के ससुराल वालों ने दहेज में फ्रिज, कूलर सहित कई अन्य सामान ना मिलने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित कर उसे मौत के घात उतार दिया।
मृतक नवविवाहिता के भाई कुलदीप ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि, उसकी बहन ने फोन पर कहा था कि पति समेत उसके ससुराल वालें दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
दो महिलाओं की निर्मम हत्या से दहला फतेहपुर, ग्रामीणों में भारी आक्रोश और तनाव
कुलदीप ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि, 26 अप्रैल को उसकी बहन के ससुराल वालों ने दहेज न मिलने के कारण उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
पीड़ित परिवार ने इस मामले को लेकर थाने में लिखित तहरीर दे दी है। जिसके बाद पर पुलिस ने मृतक महिला के ससुराल वालों के खिलाफ 304बी, 498ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेकिन पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई जिसके चलते आरोपी आए दिन मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बृजेश की मौत में सामने आये कई चौंकाने वाले तथ्य, ग्रउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
जिससे अजीज आकर पीड़ित भाई परिवार सहित पहुंच पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई और कहा उनके परिवार या उन्हें कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन और बहेन के ससुरालियों की होगी।