फतेहपुर: शहर से गांव तक अब ई-पोस मशीन से होगा राशन वितरण

डीएन ब्यूरो

तहसील सभागार में शुक्रवार को राशन कोटेदारों को ई-पोस मशीन प्रदान की गई साथ ही सभी राशन कोटेदारों को मशीनो का प्रशिक्षण भी दिया गया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

ई-पोस मशीन (फाइल फोटो)
ई-पोस मशीन (फाइल फोटो)


फतेहपुर: बिंदकी तहसील के सभागार में शुक्रवार को राशन दुकानदारों को ई-पोस मशीन प्रदान की गई। साथ ही राशन दुकानदारों को ई-पोस मशीनों का प्रशिक्षण भी दिया गया। अगले महीने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में ई-पोस मशीनों से राशन वितरण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: प्रसूता की मौत से अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप 

 

आपको बता दें कि जहानाबाद कस्बे में पहले से ही ई-पोस मशीनों से राशन वितरण किया जा रहा है। अब तहसील के चारों ब्लाकों में ई-पोस मशीन से जनवरी से राशन सामाग्री का वितरण शुरू कर दिया जायेगा। इसी के तहत सहसील सभागार में अमौली, खजुहा व मलवां के कोटेदारों को ई-पोश मशीने दी गई. राशन दुकानदारों को ई-पोस मशीन चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

यह भी पढ़ें: कारागार राज्य मंत्री ने पावर हाउस का किया औचक निरीक्षण..मिली कई खामियां

मशीन वितरण के मौके पर पूर्व निरीक्षक पवन सिंह, सिद्धांत सौरभ भूषण, वीरेंद्र सिंह, भास्कर मिश्रा पूर्व लिपिक राजकुमार के आलावा कोटेदार मौजूद रहे।










संबंधित समाचार