फतेहपुर: अतिक्रमण हटाने के लिये चला प्रशासन का बुलडोजर, धड़ाधड़ गिरे कई प्रतिष्ठान

डीएन संवाददाता

अतिक्रमण हटाने के लिये प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख्ती ने कई शहर वासियों की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार को सड़क पर निकले प्रशासन के बुलडोजर ने कई स्थानों का नक्शा ही बदल डाला और देखते ही देखते कई दुकानों को गिरा दिया गया। पूरी खबर..

अतिक्रमण में तोड़ी गयी कई दुकाने
अतिक्रमण में तोड़ी गयी कई दुकाने


फतेहपुर: अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की सख्ती से शहर भर के व्यापारियों समेत आम जनता में भारी खौफ दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिये निकले बुलडोजर ने कई दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और मकानों को एक के बाद एक धड़ाधड़ गिरा डाला और प्रतिष्ठानों के मालिक हाथ मलते रह गये। 

 

 

अतिक्रमण के खिलाफ जिलाधिकारी आंजनेय कुमार की सख्ती से लोगों में भारी भय है। कई लोग इस चिंता में हैं कि न जाने कब उनका नंबर आ जाये और उनकी दुकान-मकान भी टूट जाएं। 

शुक्रवार शाम को क़रीब 5 बजे से पटेल नगर से शादीपुर चौराहे वाली रोड का अतिक्रमण हटाया गया। देखते ही देखते कई लोगों की दुकानें गिरा दी गई। कुछ के घर भी अतिक्रमण की चपेट में आ गये है। अतिक्रमण हटाने का सिलसिला भी जारी ही हुआ है, माना जा रहा है कि इस कारण शहर भर में कई और दुकाने टूटेंगी, जिसको लेकर लोगों में भारी भय और दहशत है।
 










संबंधित समाचार