COVID-19 in UP: एटा में चार और व्यक्ति निकले कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 8

डीएन ब्यूरो

अलीगढ़ मेडीकल कालेज से गुरूवार देर रात आई 5 और रोगियों की रिपोर्ट में 4 व्यक्तियों के कोरोना पाॅजिटिव निकलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 हो गयी है। संतोष की बात बस यही है कि यह चारों पूर्व से हाॅटस्पाट घोषित जलेसर के गांव गनेशपुर के निवासी हैं।



एटा: अलीगढ़ मेडीकल कालेज से गुरूवार देर रात आई 5 और रोगियों की रिपोर्ट में 4 व्यक्तियों के कोरोना पाॅजिटिव निकलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 हो गयी है। संतोष की बात बस यही है कि यह चारों पूर्व से हाॅटस्पाट घोषित जलेसर के गांव गनेशपुर के निवासी हैं। 

डीएम सुखलाल भारती के अलीगढ़ मेडीकल कालेज को बीते 24 अप्रेल को भेजे नमूनों में से गुरूवार देर रात प्राप्त 5 जांच रिपोर्टों में 11 वर्षीय दीक्षा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 9 वर्षीय ललितेश, 11 वर्षीय लोकेन्द्र, 38 वर्षीय कुसमादेवी व 42 वर्षीय देवेन्द्र की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित के रूप में प्राप्त हुई है। ये चारों ही जलेसर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर के निवासी हैं। गनेशपुर बीते 19 अप्रेल को मिले 2 संक्रमितों के कारण पूर्व से ही हाॅटस्पाॅट घोषित है। इन चारों का सम्बन्ध भी आगरा के पारस हास्पीटल से है। 

महज 24 घंटों में ही कोरोना संक्रमितों के 5 नये मामले सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं 3 मई को लाॅकडाउन खुलने या ग्रीन जोन की ओर बढ़ने से अधिक छूट पाने की आशा संजोये लोगों में निराशा का माहौल है। हालांकि जिले में मिले इन 8 मामलों में अलीगंज के नाबर के युवक के अलावा अन्य सभी 7 मामलों का सम्बन्ध आगरा के पारस हास्पीटल से होने के कारण लोगों का विश्वास है कि अभी एटा जिले में कोरोना संक्रमण का कोई केन्द्र विकसित नहीं हुआ है।










संबंधित समाचार