एटा: पुलिस ने अवैध देशी शराब की 50 पेटियों के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
थाना पिलुआ पुलिस ने अवैध देशी शराब की 50 पेटियों के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त टाटा 407 को सीज कर दिया गया है। तस्करों के कब्जे से 2 फर्जी नम्बर प्लेट भी पुलिस द्वारा बरामद की। पूरी खबर..
एटा: जिले में अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना पिलुआ पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध देशी शराब की 50 पेटियां बरामद की। पुलिस ने अवैध शराब के साथ ही एक टाटा 407 को सीज कर दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 1.50 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना पिलुआ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
मिली जामकारी के मुताबिक थाना पिलुआ प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी, उप निरीक्षक ब्रहमप्रकाश यादव अपनी टीम के साथ हमराही पुलिस बल के साथ भदवास बार्ड़र जीटी रोड़ पर चेकिंग कर रहे थे, जहां से उन्होने दो आरोपियों को 50 पेटी अवैध देशी शराब तथा एक टाटा 407 के साथ में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम विजय राय पुत्र सत्यनारायण राय निवासी पचनौर मुराही थाना बेलसड़ जनपद सीतामढ़ी, बिहार तथा दूसरे का नाम उमेश कुमार पुत्र प्रहलाद निवासी पड़ोल मकरही थाना बिशनपुर जनपद दरभंगा, बिहार है।
यह भी पढ़ें |
एटा: दिल्ली से कैब बुकिंग.. देहातों में लूट, चार शातिर बदमाश गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि बरामद शराब टाटा 407 के मालिक सत्यपाल ने गाजियाबाद से कुशीनगर पहॅुचाने के लिए लोड़ करायी थी, जिसके लिए उन्हे 20-20 हजार रुपये मिलने की बात तय हुई थी। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।