यूपी: इस तरह पकड़ा गया मासूमों का सीरियल किलर, कहा- हत्या के बाद मिलता था आनंद

डीएन ब्यूरो

एटा जिले की सकरौली पुलिस ने मासूम बच्चों के एक सीरियल किलर समेत अन्य की हत्या का प्रयास करने वाले एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कई राज उगले। पढिये, पूरी खबर..

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी


एटा: जनपद की थाना सकरौली पुलिस द्वारा ग्राम धर्मपुर में हुई दो मासूमों की हत्या का पर्दाफाश कर दिया गया है। इसके अलावा सगे भाई को मारने के प्रयास की घटना में फरार चल रहे साईकोपेथिक किलर राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी रिश्ते में मारे गये मृतक मासूमों का चाचा है। उसने ही बच्चों की हत्या की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद उसे आनंद की अनुभूति होती थी।

एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सकरौली पुलिस को सख्त निर्देशित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे राधेश्याम को पुलिस द्वारा कर्थनी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उनसे अपने भाई की हत्या के प्रयास की घटना से पूर्व उसने ही अपने सगे भतीजों की भी हत्या की थी। 

गिरफ्तार आरोपी ने विश्वनाथ पुत्र मंगलसिंह निवासी ग्राम धर्मपुर थाना सकरौली पर जान से मारने की नीयत से हमला किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया, शोर सुनकर घर के और लोगों के आने पर राधेश्याम जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। 

पुलिस को गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि हत्या करने के बाद उसको आनन्द की अनुभूति होती है। उसका उद्देश्य घर के पांच लोगों को मारकर प्रापर्टी हथियाने का था। पूछताछ के बाद ज्ञात हुआ कि अभियुक्त साइकोपेथिक है, जिसके चलते उसने दो मासूम बच्चों का सीरियल मर्डर किया। 
अभियुक्त के विरुद्ध थाना शकरौली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

 










संबंधित समाचार