Maharajganj: आवास न मिलने से दिक्कतें झेल रहा गरीब का परिवार, संबंधित अधिकारी नहीं ले रहे सुध

डीएन ब्यूरो

आवास न मिलने से कच्चे मकान और त्रिपाल के सहारे रहने को मजबूर गरीब विकलांग का परिवार, संबंधित अधिकारी भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर..



महराजगंजः आवास ना मिलने पर एक गरीब विकलांग व्यक्ति अपने परिवार के साथ कच्चे मकान और त्रिपाल के सहारे रहने के मजबूर है। 

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गाजियाबाद के पूर्व सांसद सुरेन्द्र प्रकाश गोयल के निधन पर जताया शोक

निचलौल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा किशुनपुर टोला सोबड़ा के हरिवंश प्रजापति जो कि विकलांग हैं आवास ना मिलने के कारण कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस बरसात के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है त्रिपाल के सहारे रहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने आवास के लिए कई बार प्रधान और  संबंधित अधिकारियों के पास चक्कर लगाए हैं। कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस बरसात में परिवार को लेकर कच्चे मकान में रहना खतरे से खाली नहीं है। अगर समय से आवास नहीं बन पाया तो किसी न किसी दिन एक बड़ी दुर्घटना से हम सभी परिवारों को गुजरना पड़ेगा। 










संबंधित समाचार