Lockdown in Maharajganj: डीआईजी ने भारत-नेपाल बॉर्डर का लिया जायजा, सख्ती के दिए निर्देश

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झुलनीपुर बॉर्डर पर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी ने एसएसबी के जवानों से मिलकर नेपाल की आगमन की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही कई नियमों का सख्ती से पालन करने पर भी जोर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

डीआईजी ने भारत-नेपाल बॉर्डर का लिया जायजा
डीआईजी ने भारत-नेपाल बॉर्डर का लिया जायजा


महराजगंजः बुधवार को भारत-नेपाल सीमा पर लॉकडाउन की स्थिति देखने पहुंचे डीआईजी ने एसएसबी जवानों से मिलकर मौके का जायजा लिया। 

यह भी पढ़ें: कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध

साथ ही लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देते हुए मॉस्क लगाने को लेकर सख्त रुख दिखाया। बॉर्डर पर जाते समय छपिया में चार लोगों को बिना मॉस्क और बेवजह सड़क पर घुमते देख सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने बताया कि बॉर्डर सील होने के बाद से ही आवाजाही बंद हो गई है। 

यह भी पढ़ें: अवैध शराब कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा, कारोबारियों में मचा हड़कंप 

बॉर्डर पार नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के जवानों से पूछा कि नेपाल में लॉकडाउन की नेपाल में क्या स्थिति है? वहीं जवानों ने बताया कि नेपाल में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। डीआईजी ने कहा कि सभी लोग आवश्यक रूप से मास्क का नियमित प्रयोग करें। जो लोग सड़क पर बिना मास्क और बेवजह घुमते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुछ स्थानों पर बैंकों में भीड़ भाड़ की स्थिति देखी गयी। जहां उन्होंने थाना के  प्रभारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर एएसपी और सीओ रणविजय सिंह भी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार