देवरिया: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में पुलिस ने शनिवार सुबह एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड़ में  इनामी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में इनामी आरोपी गिरफ्तार


देवरिया: पुलिस ने एकौना थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में वांछित 25 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त को शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी तमन्चा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की। उसे जिला चिकित्सालय देवरिया में भर्ती किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल अली उर्फ रहीमूल अली पुत्र वाहिद अली निवासी रानीपुर भिटहा कौड़ीराम थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर के रुप में की गई है। 

यह भी पढ़ें | देवरिया में बुरा हुआ बैंकों का हाल, सेंट्रल बैंक की आनलाइन लिंक चार दिन से खराब, ग्राहक बेहाल

जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर थाना एकौना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी रजा खान पुत्र इद्रीश अली निवासी-घोषीपूरवा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को 18 नवंबर 2024 मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। दूसरा आरोपी फरार था। 

पुलिस ने आरोपी को शनिवार सुबह थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगवा खास सीकट बंधे के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें | देवरिया: आधुनिक तरीके से मिश्रित खेती कर कमायें बेहतर लाभ

गोरखपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उक्त आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया और थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगवा खास सीकट बंधे के पास से पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया जिसके पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 



 







संबंधित समाचार