Kisan Andolan:गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली को दिल्ली पुलिस की सशर्त मंजूरी, जानिये इससे जुड़ी खास बातें

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में 26 जनवरी के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दिल्ली पुलिस से आखिरकार मिल गई है। जानिये ताजा अपडेट

तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली को इजाजत (फाइल फोटो)
तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली को इजाजत (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने ऐलान किया था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को ट्रैक्टर रैली देने की इजाजत का मामला दिल्ली पुलिस पर छोड़ दिया था। आखिरकार आज दिल्ली पुलिस ने किसानों को 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने की सशर्त मंजूरी दे दी है।  

दिल्ली पुलिस और किसानों की बैठक 26 जनवरी को 3 जगहों से (सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर) बैरिकेड्स को हटाकर कुछ किलोमीटर अंदर तक ट्रैक्टर रैली आने पर सहमति बनी है। गणतंत्र दिवस परेड के बाद इन तीन जगहों से किसान ट्रैक्टर रैली के लिए एंट्री कर सकेंगे। 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि आज किसानों के साथ अच्छी बातचीत रही। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि पूरे सम्मान के साथ और शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली निकले। उन्होंने कहा कि टिकरी बॉर्डर से प्रवेश करने पर 63-64 किलोमीटर के स्ट्रेच, सिंघु बॉर्डर से 62-63 किलोमीटर के स्ट्रेच और गाजीपुर बॉर्डर से 46 किलोमीटर के स्ट्रेच की अनुमति है।

शर्तों के साथ ट्रैक्टरों को इस तरह से लाया जाएगा कि मार्च शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से हो। इस दौरान पुलिस भी किसानों के साथ रहेगी और पूरी रैली पर नजर रखेगी।

वहीं, रैली में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के 308 ट्विटर हैंडल भी मार्क किए हैं। पुलिस इसकी जांच में भी जुटी हुई है।  










संबंधित समाचार