Kisan Andolan: कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रपति को अवॉर्ड लौटाने जा रहे 30 खिलाड़ियों को पुलिस ने रोका

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच किसानों के समर्थन में अपना अवॉर्ड लौटाने राष्ट्रपति भवन जा रहे 30 खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने रोक दिया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रपति भवन जाते खिलाड़ी
राष्ट्रपति भवन जाते खिलाड़ी


नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में देश की दिग्गज हस्तियां और संगठन सामने आ रहे हैं। किसानों के आंदोलन को समर्थन देने और सरकार से नये कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर देश के कई खिलाड़ियों ने अपना अवॉर्ड लौटाने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के तहत अवॉर्ड वापसी के लिये राष्ट्रपति भवन जा रहे खिलाड़ियों को पुलिस ने रोक दिया।

नये कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को देश के कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने अपना अवॉर्ड वापस करने के लिये राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया। ये खिलाड़ी अभी राष्ट्रपति भवन के लिये निकले ही थे कि दिल्ली पुलिस ने सभी को रास्ते में ही रोक लिया। 

अवॉर्ड वापस करने जा रहे खिलाड़ियों में पंजाब और अन्य राज्यों के 30 मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी शामिल थे। किसानों के समर्थन में उन्होंने अपना सम्मान लौटाने की बात कही।

इस मौके पर पहलवान करतार सिंह ने कहा कि अभी 30 खिलाड़ी राष्ट्रपति को अपना सम्मान लौटाने जा रहे हैं, लेकिन पंजाब और अन्य इलाकों से कुछ और खिलाड़ी भी ऐसा करना चाहते हैं। अवॉर्ड वापस करने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ सकती है।
 










संबंधित समाचार