Farmers Protest: किसानों ने आंदोलन के 27वें दिन NH-9 को किया जाम, अन्य हाईवे भी बंद करने की धमकी

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का अंदोलन आज मंगलवार को 27वें दिन में प्रवेश कर गया है। गुस्साये किसानों ने आज NH-9 को फिर जाम कर अन्य राजमार्गों को भी बंद करने की चेतावनी दी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर को किसानों ने किया जाम
दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर को किसानों ने किया जाम


नई दिल्ली: केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज मंगलवार को 27वें दिन में प्रवेश कर गया है। किसानों ने अब अपने आंदोलन को और तेज कर दिया है। मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली और गाजियाबाद को जोड़ने वाले एनएच-9 को पूरी तरह से रोक दिया है। किसान यहां बीच सड़क पर बैठ गये, जिससे सभी तरह का आवागमन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। पुलिस के कई बार समाझाने के बाद भी आंदोलनकारी किसान सड़क से हटने को तैयार नहीं हैं। किसानों ने अब अन्य राजमार्गों को भी बाधित करने का ऐलान किया है। 

किसान आंदोलन के चलते आज भी दिल्ली की कई सीमाएं और रास्ते बंद हैं। मंगलवार को आंदोलनकारी किसानों ने दिल्ली और गाजियाबाद मार्ग समेत कई सड़कों को ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लगाकर ठप कर दिया। उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर किसानों द्वारा सड़कों को जाम किये जाने की खबरें हैं। साथ ही साथ आने वाले प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार भी किया जा रहा है। कल प्रदर्शनकारियों की गाजियाबाद प्रशासन के साथ दो बार वार्ता भी हुई थी लेकिन इसमें भी कोई हल नहीं निकल सका। 

यह भी पढ़ें | Kisan Andolan: कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रपति को अवॉर्ड लौटाने जा रहे 30 खिलाड़ियों को पुलिस ने रोका

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, किसानों के आंदोलन के कारण चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। लोगों से आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा या भोपुरा बॉर्डर से यात्रा करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सिंघु, औचंडी, पियाऊ मनियारी और मंगेश बॉर्डर भी बंद है।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम किसी के लिए असुविधा खड़ी नहीं कर रहे। कल गाजीपुर बॉर्डर पर किसान कुछ मिनटों के लिए यात्रियों से बात कर रहे थे और कोई सड़क बंद नहीं की थी। किसानों ने लोगों से कहा कि उन्हें अपने घर में भी किसानों के मुद्दों को लेकर बात करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: किसानों का व्यापक आंदोलन जारी, बैरिकेड्स हटाने की कोशिश, नोएडा-दिल्ली सीमा सील, पढ़ें जरूरी एडवायजरी

इससे पहले भी कल दोपहर भी कई घंटों के लिए प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली सड़क को रोका था। गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली सड़क पहले ही बंद पड़ी हुई है।










संबंधित समाचार