प्रियंका गांधी की UP सरकार को नसीहत, कहा- आक्रामक होने के बजाय यह संवेदनशील होने का वक्त
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में बेड-ऑक्सीजन आदि की कमी पर चिंता जताते हुए यूपी सरकार से संवेदनशील होने का आह्वान किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी में बढ़ते कोरोना संकट के बीच मरीजों को अस्पतालों में बेड न मिलने और ऑक्सीजन कमी जैसे मामलों को लेकर चिंता जताई है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को एक नसीहत भी दी है। प्रियंका गांधी ने कोरोना संकट के मद्देनजर यूपी सरकार से आह्वान किया ये आक्रामक होने के बजाय संवेदनशील होने का वक्त है।
प्रियंका गांधी ने शनिवार को एक ट्विट और वीडियो जारी किया। प्रियंका गांधी ने वीडियो संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। वहां अस्पतालों में बेड की कमी, ऑक्सीजन की कमी और दवाइयों की भारी कमी है। ऐसे में यूपी सरकार का धर्म है कि वह आंकड़ों को छुपाने के बजाये समस्या को सुलझाने की दिशा में गंभीरता से काम करे।
यह भी पढ़ें |
प्रियंका गांधी ने शेयर की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज की वीडियो, कोरोना मरीजों के वार्ड में पानी ही पानी
अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा कि “उप्र सरकार से मेरा आह्वान है कि ये आक्रामक होने के बजाय संवेदनशील होने का वक्त है। यूपी से बेड न मिलने, टेस्ट न होने व रिपोर्ट देर से आने, ऑक्सीजन की कमी जैसी दुखद खबरें सामने आ रही हैं”।
उप्र सरकार से मेरा आह्वान है कि ये आक्रामक होने के बजाय संवेदनशील होने का वक्त है।
यूपी से बेड न मिलने, टेस्ट न होने व रिपोर्ट देर से आने, ऑक्सीजन की कमी जैसी दुखद खबरें सामने आ रही हैं।
कृपया अपनी नीति व्यवस्थित और स्पष्ट करिए। स्थिति को क़ाबू में लाइए इससे पहले कि देर हो जाए pic.twitter.com/U5POVioonzयह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर, मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 17, 2021
इसी ट्वीट में प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को आगे लिखा कि कृपया अपनी नीति व्यवस्थित और स्पष्ट करिए। स्थिति को क़ाबू में लाइए इससे पहले कि देर हो जाए।