प्रियंका गांधी ने शेयर की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज की वीडियो, कोरोना मरीजों के वार्ड में पानी ही पानी
कांग्रेस की महासिचव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाते हुए सीएम योगी के गृह नगर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज की एक वीडियो शेयर किया है। पूरी खबर..
लखनऊ: कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर झूठा प्रचार करने और जनता को भ्रमित करने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का झूठा प्रचार जमीनी हकीकत से काफी अलग है। प्रियंका ने इसके लिये बकायदा एक वीडियो जारी कर सरकार की वास्तविक को आईना दिखाने और जनता के सामने लाने का प्रयास किया है।
प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के गृहनगर गोरखपुर में स्थित प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज की एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अस्पताल का बार्ड पानी से पूरी तरह भरा हुआ है और उसमें एक आदमी चहल कदमी कर रहा है। उस आदमी के चलने से पानी में उठती हुई लहरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वार्ड में काफी हद तक पानी भरा हुआ है। जबकि वार्ड के हर बिस्तर पर रोगी लेटे हुए है।
यूपी के सीएम के गृह क्षेत्र के मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की हालत देखकर आपको पता लग जाएगा कि यूपी सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत कितनी जुदा है।
मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है। मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है।..1/2 pic.twitter.com/51Cwg2SRLMयह भी पढ़ें | Priyanka Gandhi: यूपी में बढ़ते अपराधों को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार बोला हमला
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 15, 2020
प्रियंका गांधी का दावा है कि जिस वार्ड में यह पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है, वह वार्ड कोविड-19 के मरीजों का है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीटर पर इस वीडियो के साथ साझा किये गये अपने संदेश में लिखा, “यूपी के सीएम के गृह क्षेत्र के मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की हालत देखकर आपको पता लग जाएगा कि यूपी सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत कितनी जुदा है। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है। मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है।"
...आज गोरखपुर से ही कोरोना संक्रमित मरीज के शव ले जाने के लिए 16 घंटे तक एम्बुलेंस न भेजे जाने की भी खबर भी आई थी। 2/2
यह भी पढ़ें | UP Assembly Election: योगी के गढ़ गोरखपुर में प्रियंका गांधी की गर्जना, प्रगति रैली में उमड़ी भारी भीड़, जानिये ये अपडेट
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 15, 2020
दूसरे मैसेज में प्रियंका लिखती है कि "आज गोरखपुर से ही कोरोना संक्रमित मरीज के शव ले जाने के लिए 16 घंटे तक एम्बुलेंस न भेजे जाने की भी खबर भी आई थी"।
यदि प्रियंका गांधी द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सत्य है तो यह न केवल योगी सरकार की बड़ी लापरवाही को उजागर करने वाला है बल्कि अस्पताल में आम जनता और रोगियों के लिये की गयी सरकारी कुव्यस्थाओं को भी उजागर करता है, जो बेहद चिंताजनक है।