Priyanka Gandhi: यूपी में बढ़ते अपराधों को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार बोला हमला
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बढ़ते अपराधों को लेकर यूपी की योगी सरकार पर फिर एक बार हमला बोला। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर यूपी की योगी सरकार विपक्षी पार्टियों और नेताओं के निशाने पर हैं। पंचायत चुनाव 2021 को लेकर गर्माती सियासत के बीच विपक्षी नेता हाल में हुई हाथरस और बुलंदशहर की घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए जबाव मांग रहे हैं। विपक्षी पार्टियां यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर यूपी की योगी सरकार पर बुधवार को फिर एक बार हमला बोला। उन्होंने हाथरस हत्याकांड व बुलंदशहर में 13 साल की किशोरी का शव मिलने के मामले को लेकर योगी सरकार कटाक्ष किया है।
यह भी पढ़ें |
जानिये.. यूपी में बढते अपराधों की कहानी, यूपी कांग्रेस की जुबानी..हर माह राज्य में 291 हत्याएं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट कर कहा “हाथरस में छेड़छाड़ के खिलाफ मुक़दमा वापस न लेने वाली एक लड़की के पिता की हत्या कर दी गई। बुलंदशहर में कई दिनों से गायब एक बच्ची का शव एक घर में गड़ा हुआ मिला। अपराध को लेकर यूपी भाजपा सरकार के झूठे प्रचार के ठीक विपरीत जमीन पर हर रोज कोई न कोई परिवार न्याय के लिए चीख रहा है”।
हाथरस में छेड़छाड़ के खिलाफ मुक़दमा वापस न लेने वाली एक लड़की के पिता की हत्या कर दी गई। बुलंदशहर में कई दिनों से गायब एक बच्ची का शव एक घर में गड़ा हुआ मिला।
अपराध को लेकर यूपी भाजपा सरकार के झूठे प्रचार के ठीक विपरीत जमीन पर हर रोज कोई न कोई परिवार न्याय के लिए चीख रहा है।यह भी पढ़ें | प्रियंका गांधी ने शेयर की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज की वीडियो, कोरोना मरीजों के वार्ड में पानी ही पानी
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 3, 2021
यूपी में आपराधिक वारदातें बढती जा रही हैं। मंगलवार रात को ही यूपी के बुलंदशहर में ही एक पिता ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। इस ट्रिपल मर्डर से वहां सनसनी मची हुई है। जबकि बुलंदशह बेटी से छेड़छाड़ के खिलाफ मुक़दमा वापस न लेने वाली एक लड़की के पिता की हत्या का मुख्य आरोपी अब भी फरार चल रहा है।