Lakhimpur Khiri Violence: सीतापुर में 28 घंटे से पुलिस हिरासत में रखी गई प्रियंका गांधी का ये खास वीडियो आया सामने, जानिये क्या बोले राहुल गांधी

डीएन ब्यूरो

यूपी के लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सीतापुर में पुलिस हिरासत में रखे हुए 28 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। प्रियंका गांधी ने अब एक वीडियो जारी किया है। पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: यूपी के लखीमपुर हिंसा के बाद से सियासी माहौल अब भी गरमाया हुआ है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सीतापुर में पीएसी के गेस्ट हाउस में पुलिस हिरासत में रखे हुए 28 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है। प्रियंका गांधी की हिरासत से कांग्रेसियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है और वे प्रियंका की रिहाई की मांग को लेकर सीतापुर में गेस्ट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  

हिरासत में रखी गईं प्रियंका गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे लखीमपुर हिंसा के दोषियों समेत आरोपी मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रही हैं। प्रियंका गांधी इस वीडियो में कह रही हैं सरकार ने उन जैसी विपक्षी नेताओं को तो हिरासत में ले लिया है लेकिन लखीमपुर खीरी के उपद्रव और हिंसा के आरोपी मंत्री के बेटे को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। प्रियंका गांधी ने इस वीडियो के जरिये भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी हिरासत को लेकर मंगलवार को एक ट्वीट किया है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार पर सवाल उठाया है कि बिना किसी एफआइआर के उनको 28 घंटे से हिरासत में कैसे रखा गया है। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार ने बगैर किसी आर्डर के और एफआइआर के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला यह व्यक्ति अब तक क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मुझे कोई ऑर्डर नहीं दिखाया गया, कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। 

प्रियंका गांधी की हिरासत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। राहुल ने लिखा कि जिसे हिरासत में रखा गया है, वह निडर और सच्चे कांग्रेसी हैं, हार नहीं मानेंगे। साथ ही कहा कि सत्याग्रह नहीं रुकेगा। 










संबंधित समाचार