यूपी की योगी सरकार में ताबड़तोड़ तबादले, कई IAS को हटाया गया, फिर बदले गये कई जिलाधिकारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वार राज्य में ताबड़तोड़ तबादले किये जा रहे हैं। यूपी में फिर कई आईएएस अफसरों को उनकी वर्तमान तैनाती से हटाकर नई जिम्मेदारी दी गयी जबकि फिर कई जिलाधिकारियों को बदल दिया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वार पिछले कुछ दिनों से राज्य की ब्यूरोक्रेसी में बड़े स्तर पर बदलाव की कोशिशें की जा रही है। योगी सरकार अपने इसी अभियान के तहत कई आईपीएस और आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले करने में जुटी हुई है। सरकार ने अपने इसी क्रम को जारी रखते हुए बीती देर रात राज्य में फिर ताबड़तोड़ तबादले किये।

यूपी में एक बार फिर शनिवार की रात कई आईएएस अफसरों को उनकी वर्तमान तैनाती से हटाकर नई जिम्मेदारी दी गयी जबकि कई जिलाधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव के साथ योगी सरकार द्वारा बदल दिया गया है। 

सरकार ने लगातार तीसरे दिन बीती देर रात राज्य में 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए। नेहा शर्मा विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग से एसीईओ नोएडा के पद पर तैनात की गई हैं। बांदा और कौशांबी के डीएम को हटाकर इन पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। 

आनंद कुमार सिंह को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से जिलाधिकारी बांदा के पद पर तैनात किया गया हैं। विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के पद पर तैनात अमित कुमार सिंह को कौशांबी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। मनीष वर्मा जिलाधिकारी कौशांबी से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं।

अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी बांदा से जिलाधिकारी मऊ बनाए गए हैं। शुक्रवार को मऊ के डीएम बनाए गए राजेश पांडे का तबादला निरस्त कर उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया है। 

आईएएस राजेश पांडे का डीएम मऊ के पद पर तबादला निरस्त करते हुए उन्हें प्रतीक्षारत सूची में डाल दिया गया है। इस तरह यूपी में कुल 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 

राज्य की योगी सरकार लगातार जिलाधिकारियों के कामों की समीक्षा कर रही है। परफॉर्मेंस के आधार पर अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। शुक्रवार को भी राज्य में कई अफसरों के तबादले किये गये थे। 
 










संबंधित समाचार