Bureaucracy: यूपी में आठ IAS अफसरों के तबादले, प्रयागराज समेत इन 3 जिलों के DM बदले गए

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौरा जारी है। कल पांच जिलों के डीएम समेत कई आईएएस अफसरों के तबादले के बाद सरकार ने आज फिर आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

संजय खत्री बने प्रयागराज के नये डीएम
संजय खत्री बने प्रयागराज के नये डीएम


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में तबादलों का दौर जारी है। कल सरकार द्वारा राज्य में बड़े पैमाने पर प्रमुख सचिव स्तर के आईएएस अफसरों और पांच जिलों के डीएम बदले जाने के बाद आज फिर कई अफसरों का तबादला कर दिया गया है। शनिवार को प्रयागराज समेत तीन जनपदों के जिलाधिकारियों को बदलने के साथ ही आठ आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है।

सरकार द्वारा जारी नये तबादलों के अनुसार भानु चंद्र गोस्वामी को प्रयागराज के जिलाधिकारी के पद से हटा दिया गया है। 2010 बैच के आईएएस अफसर संजय कुमार खत्री को प्रय़ागराज का डीएम बनाया गया है। संजय कुमार खत्री इस समय संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम के पद पर तैनात हैं।

2010 बैच के आईएएस अफसर सुजीत कुमार, सीईओ उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क अभियंत्रण को कौशाम्बी जनपद का नया जिलाधिकारी  बनाया गया है। वहीं भानु चंद्र गोस्वामी (IAS 2009) को डीएम  प्रयागराज से हटाकर UP ग्रामीण सड़क अभियंत्रण का CEO बनाया गया है।

दिनेश चंद्र (IAS 2012), विशेष सचिव संस्कृति को  बहराइच का जिलाधिकारी बनाया गया है। IAS 2010 शम्भू कुमार DM बहराइच को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। 

लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार को प्रतापगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बना दिया गया है। प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी पांडे लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं।

 










संबंधित समाचार