Covid-19: कोरोना का कहर, दिल्ली के सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल और क्लासेज बंद

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल आया है। कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़ने के साथ दिल्ली में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति एक बार फिर भयावह और बेकाबू होती जा रही है। कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी सरकारी, निजी स्कूल और क्लासेज को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिये है। कुछ दिन पहले दिल्ली के कुछ स्कूलों में 9वीं क्लास से ऊपर तक के बच्चों की क्लासें शुरु की गई थीं, अब उन सभी को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना का विस्फोट, गंगाराम के बाद एम्स के 35 डॉक्टर पॉजीटिव, सभी का हुआ था टीकाकरण

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके सरकार के इस आदेश की जानकारी दी। केजरीवाल ने लिखा कि कोविड के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।

यह भी पढें: Corona Scares: लॉकडाउन के भय से मजदूरों का फिर पलायन, मुंबई से यूपी आने वाली ट्रेनें खचाखच

दिल्ली में अस्पताल और डॉक्टरों के कोरोना की चपेट में आने से स्थिति और गंभीर होती जा रही है। गंगाराम हॉस्पिटल के 37 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के भी 35 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें हैं।

यह भी पढ़ें: Corona Update: देश भर में बढ़ा कोरोना का कहर, अस्पतालों में वेंटिलेटर और ICU बेड्स की फिर शॉर्टेज

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं। 7 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 5506 केस थे जो 8 अप्रैल को बढ़कर 7437 हो गये हैं। 8 अप्रैल को 24 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई। कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। 










संबंधित समाचार