Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12000 के पार

डीएन ब्यूरो

राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 धीरे-धीरे भयावह रूप लेती जा रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस और भयावह हो गया तथा रिकॉर्ड 660 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या 12 हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या 14 बढकर 200 के ऊपर पहुंच गई।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 धीरे-धीरे भयावह रूप लेती जा रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस और भयावह हो गया तथा रिकॉर्ड 660 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या 12 हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या 14 बढकर 200 के ऊपर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें | Delhi Corona Update: मालवीय नगर में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना संक्रमित

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार रिकॉर्ड 660 नये मामलों के साथ कुल संख्या 12319 पर पहुंच गई। राजधानी में नये संक्रमितों की यह संख्या अब तक एक दिन में सर्वाधिक है। इस दौरान 14 मरीजों की मृत्यु से मरने वालों की कुल संख्या 208 हो गई। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | आवश्यक वस्तुओं की दुकानों 24 घंटे खुल सकती हैं : केजरीवाल










संबंधित समाचार