Delhi Corona Update: दिल्ली में गंभीर होती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

राजधानी में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2177 हैं जिसमें 11 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2177 हैं जिसमें 11 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 3108 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 877 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 54 की मौत हो चुकी है । राजधानी में फिलहाल 2177 मामले सक्रिय हैं और इनमें गंभीर रूप से बीमार 11 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। सोमवार को दिल्ली में 190 मामले आए थे।

देश में कोरोना मामले पर तीसरे स्थान पर दिल्ली के लिये राहत की बात यह है कि यहां स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत संक्रमण प्रभावित अन्य प्रमुख राज्यों की तुलना में अच्छा है और मरने वालों का प्रतिशत मात्र 1.74 ही है।

दिल्ली में मरने वालों में 53.70 प्रतिशत अर्थात 29 की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है। पचास वर्ष से कम आयु के दस संक्रमितों अर्थात 18.52 प्रतिशत की मृत्यु हुई है। पचास वर्ष से अधिक और 59 साल से कम आयु के 15 मरीजों अर्थात 27.78 प्रतिशत की जान गई है। जैन ने बताया कि दिल्ली में 13 दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या दुगनी हो गयी है।(वार्ता)










संबंधित समाचार