Lockdown in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, जानिए अनलॉक की प्रक्रिया पर क्या बोले सीएम केजरीवाल
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। इस बीच दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद इस बात का एलान किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देश में कोरोना का कहर जारी है, हालांकि इस वक्त दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
अब राजधानी दिल्ली में 31 मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद इस बात का एलान किया है।
यह भी पढ़ें |
Unlock in Delhi: दिल्ली में 1 जून से शुरू होगी अनलॉक प्रक्रिया, जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदी और किन पर मिलेगी छूट
सीएम केजरीवाल ने कहा- अगर मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ़्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, आज कोरोना की दूसरी वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं।
कोरोना के ख़िलाफ़ दिल्लीवासियों की कोशिशों से स्थिति बेहतर हो रही है, हमें इसी तरह अनुशासित रहना है | Press Conference | LIVE https://t.co/jSIrwjVQpL
यह भी पढ़ें | Corona Update in Delhi: पढ़िए दिल्ली में लॉकडाउन के सवाल पर क्या क्या बोले सीएम केजरीवाल
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2021
अब तीसरी लहर की बात की जा रही है। हमारी प्राथमिकता अब सभी को वैक्सीन लगाने की है। हम विदेश की कंपनियों से भी बात कर रहे हैं। हमें चाहें जितने पैसे में वैक्सीन मिले हम उसे खरीदने को तैयार हैं। हम अपने दिल्ली वालों को वैक्सीन लगाना चाहते हैं। दूसरी ओर हम अपने अस्पतालों में भी तैयारियां कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की शीर्ष प्राथमिकता दिल्ली के दो करोड़ लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाए। केजरीवाल ने कहा कि हमने तीन महीने के अंदर सभी को वैक्सीन लगाने के लिए पूरी योजना बना ली है। केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन की पूरे देश में कमी है। सीएम ने तीसरी लहर का जिक्र करते हुए कहा कि हमें इसके लिए तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि यदि सबको वैक्सीन लग गई तो शायद तीसरी लहर से हम सब बच सकते हैं।