Lockdown in Delhi: दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन, कल से मेट्रो सर्विस भी बंद

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन (फाइल फोटो)
दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए लगाया गया लॉकडाउन अब एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है। उन्होनें कहा है कि- दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा, लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। दिल्ली में कल से मेट्रो चलनी बंद होगी। दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है।


केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के केस कम तो हुए हैं, लेकिन अभी भी बहुत हैं। 23% अभी भी संक्रमण दर है। अभी समय नहीं आया है ढिलाई देने का तो सबका ये मानना है कि लॉकडाउन को अभी और बढ़ाने की जरूरत है। इस कड़ाई को अभी थोड़े दिन और बरकरार रखने की जरूरत है। नहीं तो हमने जो हासिल किया है, वो भी खत्म हो जाएगा।

ये लहर बहुत खतरनाक है। लोगों की मौत हो रही है। इसलिए जान है तो जहान है। अगर जिंदगी बचेगी तो बाद में और बहुत कुछ कर लेंगे। सबसे पहले हमें जिंदगी बचाना है। इसलिए सरकार ने आप सब लोगों के फीडबैक के आधार पर मजबूरीवश अभी एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ाया है।

शनिवार को कोरोना के 17,364 मामले आए और 332 लोगों को मौत हो गई। 22 दिन बाद दिल्ली में 18 हजार से कम मामले आए हैं। पिछले 5 दिनों से दैनिक संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।










संबंधित समाचार