Coronavirus News Update: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच एक अच्छी खबर..

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1173 हो गई है और इसमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक अच्छी खबर आई है। कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 100 को पार कर गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

देशभर में कोरोना के बढ़ते जा रहे केस (फाइल फोटो)
देशभर में कोरोना के बढ़ते जा रहे केस (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना की लगातार बढ़ती संख्या के बीच एक अच्छी  खबर आई है। कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 100 को पार कर गया है। अब तक 110 लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं। इनमें से कुछ लोगों को घर भेज दिया गया है, बल्कि कुछ लोगों को क्वारनटीन में रखा है।

यह भी पढ़ेंः डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर चलने के बाद युवाओं ने की लोगों की मदद 

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 92 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1073 हो गई हैं। साथ ही चार मरीजों की मौत हो जाने से इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 92 तक पहुंच गया है। राजस्थान में कोरोना के 14 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना का संदेह होने पर 85 लोग दिल्ली के अस्पताल में भर्ती  

मुंबई में कोरोना वायरस से एक और मौत है। जिससे महाराष्ट में अब तक 10 लोगों की चुकी जान जा है।










संबंधित समाचार