बड़ी खबर: कट्टा लहराते मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने निचलौल में मचायी दहशत, पुलिसिया इकबाल को दी खुली चुनौती
रात सवा आठ बजे महराजगंज जिले के निचलौल कस्बे के मेन बाजार में पर कट्टा लहराते मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने कस्बे में दहशत मचा दी। इसे पुलिसिया इकबाल को खुली चुनौती माना जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
निचलौल (महराजगंज): कोठीभार थाने के चनकौली गांव में दो समुदायों के बीच हुए बवाल की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मंगलवार रात सवा आठ बजे महराजगंज जिले के निचलौल के मेन व्यस्ततम कस्बे में कट्टा लहराते मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने कस्बे में दहशत मचा दी। इसे पुलिसिया इकबाल को खुली चुनौती माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौके पर भारी भीड़ जमा है। घटना के बाद सीओ मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: दरिंदगी की सारी हदें पार, हाथ-पैर बांध कर शौचालय की टंकी में युवक को फेंका, हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधी मेन रोड से टिकुलहिया रोड पर मोटरसाइकिल दौड़ाते रहे और व्यापारियों को अपनी दुकानें बंद करने के लिए कहा, इससे लोगों में दहशत मच गयी।
अपराधियों का मसकद क्या था, लूट या कुछ और इसको लेकर पुलिस अभी कुछ भी नहीं बता रही है।
बताया जा रहा है दोनों अपराधी दुकानदारों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहे थे। खबर लिखे जाने तक दोनों अभियुक्त पुलिसिया पकड़ से बाहर थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ने पर परिजनों ने की आत्मदाह की कोशिश, घंटो किया हंगामा
जब व्यापारी सूचना देने थाने पर पहुंचे तो पता लगा कि थानेदार छुट्टी पर हैं।
सीसीटीवी को अब पुलिस खंगाल कर अपराधियों को चिन्हित करने में लगी है। घटना के बाद से लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।