Crime in UP: लापता बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता, पहले बहला-फुसलाकर ले गया था युवक

डीएन ब्यूरो

यूपी में महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में अपनी नाबालिग लापता बेटी की तलाश में एक पिता ठोकरें खा रहा है। मामले की जानकारी देने के बाद भी थाने से पिता को कोई मदद नहीं मिल रही है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक पिता अपनी नाबालिग लड़की की तलाश के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है,थाने से भी पीड़ित पिता को भगा दिए जाने के बाद पीड़ित परिवार परेशान हाल में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के करुवावल में मध्य प्रदेश निवासी परशुराम विश्वकर्मा की नाबालिक पुत्री बीते 4-5 दिनों से घर से गायब हो गई, जिसकी तलाश में पिता ने कई जगह खोज किया पर सही पता नहीं चला। पीड़ित पिता ने बताया कि इससे पहले वो सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र के मोहाना चौराहे पर किराए के मकान में रहकर फुल्की बेचकर परिवार का भरण पोषण कर रहे था।

परशुराम विश्वकर्मा की नाबालिक लड़की को मोहाना का ही एक लड़का अमन बीते दिन बहला फुसलाकर भगा ले गया था, जिसे मोहाने थाने पर तहरीर देने के बाद उनकी लड़की को बरामद कर पुलिस ने उन्हें सौंप दिया, जिसके बाद वो लोग मोहाने से कोल्हुई के करुवावल में आकर रहने लगे। बीते 4-5 दिनों पूर्व उनकी लड़की फिर से घर से गायब हो गई है, काफी तलाश करने पर नहीं मिली।

उनकी लड़की नाबालिक है कोई अनहोनी के डर से उन्होंने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर करवाई की मांग किया, लेकिन कोल्हुई पुलिस ने उल्टे पीड़ित पिता को थाने से डांट फटकार कर थाने से भगा दिया ,कई बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

लड़की के पिता का आरोप है जब वो थाने अपनी लड़की की गायब होने की शिकायत करने गया तो एक पुलिसवाले ने उल्टे इसको ही भला बुरा कहा और गाली देने लगा।










संबंधित समाचार