CoronaVirus in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, नए मामले आए सामने

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस लगातार उत्तर प्रदेश पर अपना कहर बरपा रहा है। प्रदेश में कोरोना से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें क्या है उत्तर प्रदेश में कोरोना के ताजा आंकड़े..

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)


लखनऊः शनिवार को सुबह 49 नये पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। लंबे लॉकडाउन के बाद भी प्रदेश में कोरोना का कहर जो बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 46 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2611 पॉजिटिव हैं।

यह भी पढ़ें: आज अलग-अलग राज्यों से मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाएगी ये स्पेशल ट्रेनें..  

यह भी पढ़ें | Corona in Amethi: कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में हड़कंप

शनिवार को ही सहारनपुर में नौ और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से जिले में इस रोग से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 186 हो गयी है जिसमें पांच स्वस्थ हो गए है। वहीं मथुरा में नौ केस पॉजिटिव हैं और बस्ती जिले में सात और कोरोना संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें: एटा में चार और व्यक्ति निकले कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 8

यह भी पढ़ें | Covid19 in UP: उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलता जा रहा कोरोना, बढ़ रही मरीजों की संख्या

लखनऊ में कोविड-19 का प्रकोप जारी है। यहां पर दो दिन में 13 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें शुक्रवार को सात व शनिवार को छह मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। लखनऊ में अब कुल 235 कोरोना पॉजिटिव हैं। 










संबंधित समाचार