Covid19 in UP: उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलता जा रहा कोरोना, बढ़ रही मरीजों की संख्या

डीएन ब्यूरो

कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश में काफी तेजी से बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में आए जिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)


लखनऊः यूपी में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 3573 तक पहुंच गई है जिसमें 1735 एक्टिव मरीज शामिल हैं। अब यूपी में 1758 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। संक्रमण की वजह से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में हजारों नए केस आए सामने, तेजी से बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या 

मंगलवार को नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में मुंबई से घर लौटे दो और प्रवासी मजदूरों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।

यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो रही है रेल सेवा, चलेंगी ये 8 ट्रेनें.. 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में आतंक का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस ने अब देहात क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया है। यहां तीन महिलाओं और एक सिपाही समेत 15 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।










संबंधित समाचार