Coronavirus in UP Update: यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, जानें क्या है ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वायरस से अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या हैं उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के ताजा आंकड़े..

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)


लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2906 तक पहुंच गई है और इस वायरस से अबतक 60 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि कुल 987 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।  

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक, जानें क्या हैं ताजा आंकड़े  

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या पाई गई है। आगरा में अब तक 640 संक्रमित लोग मिल चुके हैं। इसके साथ ही  बुलदंशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। इनमें से 23 स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दी गए हैं। जिले में 36 मरीजों का इलाज चल रहा है।

कुशीनगर में एक और संक्रमित मिलने से जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है। उत्तर प्रदेश में अब तक यह वायरस 65 जिलों में अपने पैर पसार चुका है। राज्य सरकार पांच जिलों को कोरोना मुक्त घोषित कर चुकी हैं, जिससे कि अब 60 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। 










संबंधित समाचार