Corona in Amethi: अमेठी में मिला कोरोना का नया मामला, पूरी बिल्डिंग हुई सील

डीएन ब्यूरो

अमेठी में मंगलवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसकी वजह से जिले में हड़कंप मच गया है। महिला को अस्पताल भेजा गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

क्षेत्र का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक
क्षेत्र का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक


अमेठीः जिले के तहसील मुसाफिरखाना के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन सेंटर ए.एच इंटर कॉलेज में एक महिला की  करोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मुसाफिर खाना को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र का संयुक्त रूप से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: एक के बाद एक हत्याओं से दहला अमेठी

बता दें कि 1 मई को अजमेर से बस द्वारा आए 28 व्यक्तियों को ए.एच इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में क्वॉरेंटाइन किया गया था। जिनकी जांच के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी, अभी तक 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट मिली है, जिसमें से 7 रिपोर्ट नेगेटिव हैं और एक 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: यूपी में देह व्यापार का धंधा उफान पर, अमेठी में कई गिरफ्तार

महिला को इलाज के लिए सुल्तानपुर के ब्लाक कुड़वार स्थित L1 कोविड हास्पिटल में भेजा गया है। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से उस बिल्डिंग को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है।
 

जारी किया गया नोटिस

मुसाफिरखाना कस्बे को पूरी तरह से सेनीटाइज किया गया है, कस्बे के अंदर आवश्यक वस्तुओं और मेडिकल, किराना, दूध, फल, सब्जी जैसी चीजों की होम डिलीवरी छोड़कर बाकी सभी दुकानों/वाहनों के आवागमन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं और पूरे एरिया को रेड जोन घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें | अमेठी: स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा, 50 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात










संबंधित समाचार