अयोध्या में साजिश का पर्दाफाश, टला बड़ा ट्रेन हादसा, रेलवे पुल और पटरी को जोड़ने वाले बोल्ट गायब

डीएन ब्यूरो

रामनगरी में एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश का हुआ है। यहां रेलवे ट्रैक पर रेल पुल और पटरी को जोड़ने वाले आधा दर्जन बोल्ट गायब मिले। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: रामनगरी अयोध्या में समय रहते एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो गया है। इसके साथ ही यहां कोई बड़ा ट्रेन हादसा भी टल गया है। अयोध्या के जालपा नाला पर बने रेल पुल संख्या 297 पर पुलिस और रेल पटरी को जोड़ने वाले बेहद महत्वपूर्ण आधा दर्जन बोल्ट लापता मिले। गणतंत्र दिवस और चुनाव से पहले की गई इस साजिश को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के थाना अयोध्या कैंट एवं कोतवाली अयोध्या में शिकायत दर्ज कराई है। 

जानकारी के मुताबिक एक रेल कर्मी ने गस्त के दौरान रविवार तड़के अयोध्या के जालपा नाला पर बने रेल पुल संख्या 297 पर कुछ बोल्ट लापता मिले। रेल कर्मी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) बराइक को तत्काल इसकी सूचना दी। यहां रेलवे पुल को पटरी से जोड़ने वाले तीन हुक और तीन बोल्ट रातोंरात खोल दिए गए थे। 

बताया जाता है कि मामला सामने आने से पहले इस पटरी से तीन प्रमुख ट्रेनें भी गुजर चुकू थी। गनीमत है कि कोई हादसा नहीं हुआ। 

सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने रेलवे सुरक्षा बल के थाना अयोध्या कैंट एवं कोतवाली अयोध्या में तहरीर दी है। आरपीएफ ने बोल्ट चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेल पथ की निगरानी से जुड़े एक जिम्मेदार अधिकारी ने इसके पीछे बड़े षड्यंत्र की आशंका जताई है। इस घटना से रेलवे अधिकारी सकते में हैं। रेलवे ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार