यूपी में टला बड़ा हादसा, जौनपुर में पटरी से उतरी कार्गो ट्रेन, 21 डिब्बे क्षतिग्रस्त, लखनऊ-वाराणसी रूट बाधित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जौनपुर के श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस हादसे में कार्ग्रो ट्रेन के 21 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज के पूरी रिपोर्ट

मालगाड़ी के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
मालगाड़ी के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां बदलापुर के श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के एक मालगाड़ी पटरी से उतर कई, जिस कारण कार्गो ट्रेन के 21 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये। इस हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर मौके पर हजारों की जमा हो गई। इस दुर्घटना के कारण वाराणसी- लखनऊ रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया, रूट को क्लियर कराया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | मुजफ्फरनगर हादसे पर सरकार से सवाल, रेल मंत्री का मुआवजे का मरहम

रेलवे अधिकारियों के अनुसार घटना सुबह गुरूवार सुबह 7:45 बजे की है। बताया जाता है कि यह मालगाड़ी खाली थी, जो लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान अभी बदलापुर रेलवे स्टेशन को क्रास ही की थी कि पटरी टूट जाने से मालगाड़ी सभी पटरी को तोड़ते हुए पलट गई।

यह भी पढ़ें | इटावा में डीएफसी पर बड़ा हादसा, दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कार्गो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, कई डिब्बे पटरी से उतरे

हादसे के कारण गाड़ी के चार डिब्बे नीचे उतर गए तो शेष पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गए। इस दौरान वाराणसी- लखनऊ रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। जानकारी होने के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। रूट को क्लियर किया जा रहा है।










संबंधित समाचार