Uttar Pradesh: आगरा-दिल्ली रूट पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रैक डैमेज, ट्रेन सेवाएं बाधित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आगरा-दिल्ली रेल रूट पर एक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गये। इस हादसे में रेल लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, जिससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

घटनास्थल का दृश्य
घटनास्थल का दृश्य


मथुरा: यूपी में आगरा-दिल्ली मैन रेल रूट पर एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये। हालांकि इस हादसे में अब तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। इस हादसे में कई पोल और रेल ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। पोल और ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने से इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है। रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज सुबह 10.10 बजे आगरा-दिल्ली रूट पर वृंदावन रोड और अजाही स्टेशन के बीच किलोमीटर नंबर 1408 पर मथुरा में हुआ। इस हादसे में रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और कई रेल के कई पोल टूट गये। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता का कहना है कि यह गाजियाबाद-बल्लभगढ़ मालगाड़ी थी, जो मथुरा के पास हादसे का शिकार हो गयी। मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये। 

इस हादसे के कारण यूपी मैन लाइन, डीएन मैन लाइन और तीसरी लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।  
 










संबंधित समाचार