इटावा में डीएफसी पर बड़ा हादसा, दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कार्गो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, कई डिब्बे पटरी से उतरे
उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसीसी) पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भरथना रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कार्गो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसीसी) पर भरथना रेलवे स्टेशन के पास एक बडा हादसा हो गया। यहां शनिवार को एक मालगाड़ी (कार्गो ट्रेन) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गये। मौके पर पुलिस और रेलवे के प्रशासन के अधिकारी मौके पर गए हैं।
इस हादसे के कारण दिल्ली और हावड़ा के बीच रेल यातायात फिलहाल बाधित है, जिसे खोलने का कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: आगरा-दिल्ली रूट पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रैक डैमेज, ट्रेन सेवाएं बाधित
दुर्घटनाग्रस्त के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस दुर्घटना के दौरान डिब्बों में भरा कोयला बिखर गया और पटरियां भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई मालगाड़ी कोयला लादकर कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से दिल्ली और हावड़ा के बीच रेल यातायात फिलहाल अवरुद्ध हो गया है। जबकि कई गाड़ियां देर से चलेंगी।
यह भी पढ़ें |
यूपी में टला बड़ा हादसा, जौनपुर में पटरी से उतरी कार्गो ट्रेन, 21 डिब्बे क्षतिग्रस्त, लखनऊ-वाराणसी रूट बाधित
रेल प्रशासन ने रेल यातायात आज शाम तक सुचारू होने की उम्मीद जतायी है। रेलवे की टीम युद्ध स्तर पर ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम कर रही है, ताकि रेल यातायात को जल्द से जल्द सुचारू रूप से शुरू किया जा सके।