Crime in UP: यूपी में खौफनाक वारदात, रामनगरी अयोध्या में 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
उत्तर प्रदेश में एक खौफनाक अपराध की वारदात सामने आयी है। रामनगरी अयोध्या में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक खौफनाक अपराध की वारदात सामने आयी है। रामनगरी अयोध्या में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या करने की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अपराधियों द्वारा धारदार हथिया के परिवार के जिन लोगों का कत्ल किया गया, उनमें पति-पत्नी व उनके तीन बच्चे शामिल हैं। मृतक तीन बच्चों में दो लड़के और एक लड़की है। इन तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से नीचे है।
हत्या की खौफनाक वारदात अयोध्या जनपद के इनायतनगर थानाक्षेत्र के ग्राम बरिया निसारू मजरा खानपुर की है। यहां रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर परिवार के पांच लोगों की हत्या की गई है।
थाना इनायतनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरिया निसारू मजरा खानपुर में सम्पत्ति के विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगो की हत्या की घटना में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @ShaileshP_IPS की बाइट। @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @igrangeayodhya pic.twitter.com/aLneTYm8jd
यह भी पढ़ें | Crime in UP: गाजियाबाद में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, चौथे की स्थिति भी गंभीर
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) May 23, 2021
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से हत्यारे फरार हो गए हैं। हत्यारों को लेकर अभी तक पुख्ता जानाकीर सामने नहीं आ सकी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अयोध्या के शीर्ष अधिकारी शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे औऱ मामले की जांच शुरू कर दी।
पांच लोगों के मर्डर की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये। हत्या की इस खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: प्रयागराज में फिर दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि हत्या के मामले की जानकारी मिली है। वे टीम के साथ मौके पर जा रहे हैं। उसी के बाद घटना को लेकर कुछ बता पाएंगे।