Crime in UP: प्रयागराज में फिर दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फिऱ एक दिल दहलाने वाली आपराधिक वारदात सामने आयी है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली आपराधिक वारदात सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। परिवार के सभी सदस्यों को ईंट-पत्थर से मार-मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कुछ दिन पहले भी प्रयागराज में पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया था।
यह भी पढ़ें |
Double Murder in UP: यूपी में डबल मर्डर से सनसनी, रायबरेली में घर में सो रहे बुजूर्ग दंपत्ति की निर्मम हत्या
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव की है। मृतकों के परिजन प्रदीप कुमार यादव ने पुलिस को पांच लोगों की हत्या के मामले की जानकारी दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ईंट-पत्थर से मार-मारकर बेरहमी से परिवार के सभी लोगों की हत्या की गई है।
प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उनके भाई और भाभी की किसी ने हत्या कर दी है। इसके साथ ही परिवार के तीन अन्य लोगों की भी हत्या कर दी गई है. सामूहिक हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें |
मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े बदमाशों ने की पूर्व प्रधान की हत्या
एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि लूट के इरादे से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। आशंका है कि हत्यारों ने सुबूत मिटाने के उद्देश्य से घर में आग लगा दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम जांच कर रही है।