मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े बदमाशों ने की पूर्व प्रधान की हत्या
मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![मौके पर पहुंची पुलिस](https://static.dynamitenews.com/images/2017/08/22/muzaffarnagar-former-village-president-killed-by-gangsters-crime/599c0b19d2649.jpeg)
मुज़फ्फरनगर: बाइक सवार बदमाशों ने यहां दिन-दहाड़े पूर्व प्रधान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हत्या की इस खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
![](http://www.dynamitenews.com/images/2017/08/22/muzaffarnagar-former-village-president-killed-by-gangsters-crime/3d3e540.jpg)
थाना सिविल लाइन के अंसारी रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया। मृतक थाना भोपा के सीकरी गांव का प्रधान रह चुका है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।
![](http://www.dynamitenews.com/images/2017/08/22/muzaffarnagar-former-village-president-killed-by-gangsters-crime/4ed80d2.jpg)
लगा लोगों का तांता
यह भी पढ़ें |
मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े 50 वर्षीय व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या
पूर्व प्रधान की मौत की खबर के बाद उनके घर पर लोगों का तांता लग गया। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी और देखते ही देखते बड़ी मात्रा में लोगों का तांता लग गया।
परिजनों का काटा हंगामा
यह भी पढ़ें |
कानपुर: दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
पूर्व प्रधान की हत्या के बाद जिला अस्पताल के बाहर उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर एसपी सिटी और सीओ सिटी पहुंचकर मामले को शांत कराया।