Crime in UP: कासगंज में खेत की रखवाली करने गये किसान की फावड़े से काटकर हत्या
उत्तर प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कासगंज जनपद में एक किसान की फावडे से काटकर निमृम हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कासगंज: सोरों कोतवाली क्षेत्र में नगरियां निवासी एक किसान की फावडे से काटकर निमृम हत्या कर दी गई। मृतक किसान खेत में ईख की रखवाली करने गया था। किसान के शव के अलावा उसकी साइकिल और खून से लथपथ फावडा बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच पडताल की शुरू कर दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगरियां निवासी किसान छोटे लाल साहू का शव जंगल में खून से लथपथ पडा मिला। बताया जाता है कि किसान रोजाना की तरह अपने खेत में ईख की रखवाली करने के लिए साइकिल पर फावडा रखकर गये हुए थे। हत्या की जानकारी मिलते ही छोटेलाल के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें |
कासगंज: जनवरी के बवाल से भी सबक नहीं.. 15 अगस्त से ठीक पहले व्यापारी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या
पुलिस ने घटना स्थल से खून से लथपथ फवडा और साइकिल भी बरामद कर ली है। घटना के बाद से वृद्ध छोटेलाल के परिवार में कोहराम मचा हुआ। पुलिस का दावा है कि जल्द ही छोटेलाल के हत्यारे पुलिस गिरफ्त में होंगे।
मृतक का एक बेटा है, जिसका भी एक बेटा और एक बेटी। दोनों ही मंद्वबुद्धि के बताये जा रहे हैं। उन्हें नहीं पता कि आज उनके बाबा दूनिया से हमेशा हमेशा के लिए चल जायेंगे।
यह भी पढ़ें |
Triple Murder in UP: यूपी में सनसनीखेज तरीके से बाप-बेटे समेत तीन परिजनों की हत्या, चौथा गंभीर, खाकी फिर निशाने पर
मृतक किसान की पत्नी ने बताया कि वह रोजाना की तरह रविवार की शाम पांच बजे साइकिल पर फावडा रखकर ईख की रखवाली करने पेट्रोल पंप के पीछे खेत पर गये थे। उनकी किसी से भी दुश्मनी नहीं है। उनके एक नातिन और एक नातिन है।
सदर सीओ आरके तिवारी सेका कहना है कि छोटे लाल साहू, पुत्र मूलचंद साहू निवासी नगरिया खेत पर गये हुए थे, जब लौटकर नहीं आये तो उनकी पुत्र वधू ने जाकर देखा तो वह औंधे मुंह पडे हुए थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।