कानपुर: दो मंजिला छत से गिरने से युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
कानपुर में दो मंजिला घर की छत से गिरने के कारण युवक की मौत हो गई लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
कानपुर: बिधनू थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में घर की दो मंजिला छत से गिरने के कारण युवक की मौत हो गयी। परिजनों के पड़ोसी पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: ताजनगरी में बीजेपी नेता की हत्या के बाद बवाल, गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीटा
बिधनू थाने के गोपाल नगर में 35 वर्षीय सुभीर उत्तम की संदिग्ध हालत में छत से गिरने के कारण मौत हो गयी। सुभीर की घर के नीचे इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप है जहां अक्सर व्यापार के लिए कारीगर सुभीर से मिलने आया करते थे। परिजनों के मुताबिक सुभीर छत पर सोया हुआ था और जब सुबह उसके भाई ने जाकर देखा तो सुभीर का शव बगल वाली छत पर पड़ा हुआ था। आनन फानन में लोगों ने सुभीर को नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
यह भी पढ़ें: संतान सुख न मिलने के कारण पति ने की पत्नी की हत्या
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस करीब 3 घण्टे बाद मौके पर पहुंची। मौत की सूचना पर घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वही इलाके मे अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें |
हत्या या हादसा: घर की छत से गिरने पर नशे में धुत महिला की मौत
यह भी पढ़ें: मथुरा में एक और लूट, हथियारबंद बदमाशों ने पंप मालिक से लूटे 25 लाख रुपये
हत्या नहीं दुर्घटना-पुलिस
पुलिस का कहना है कि ये हत्या नहीं बल्कि दुर्घटना है। पुलिस के मुताबिक युवक नींद में उठ कर शायद टॉयलेट करने के लिए जा रहा होगा और अचानक वह दो मंजिल छत से नीचे गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।