Congress Party Meet: सोनिया गांधी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ कल करेंगी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में चल रहे अंदरूनी घमासान को रोकने समेत कई मुद्दों को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं की शनिवार को बैठक बुलाई है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष (फाइल फोटो)
सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पार्टी में चल रहे अंदरूनी घमासान समेत कई अहम मुद्दों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कल शनिवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक करेंगी। इस बैठक में सोनिया गांधी पार्टी के उन 23 असंतुष्ट नेताओं से भी मुलाकात करेंगी, जिन्होंने गत दिनों पार्टी हाईकमान को पत्र लिखा था। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी इस बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव की चुनौतियों पर भी चर्चा करेंगी।

सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बैठक के आयोजन में अहम भूमिका निभाई है। लंबे समय के बाद सोनिया गांधी पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने और बैठक में चर्चा करने के लिये राजी हुईं है। कल 19 दिसंबर की इस बैठक में पार्टी आगे के रोडमैप पर भी बात करेगी और सभी नेताओं से उनकी राय जानने की कोशिश करेगी।

कुछ मीडिये रिपोर्टों में ऐसी भी चर्चा है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में कांग्रे पार्टी नए अध्यक्ष का चुनाव कर सकती है। इस चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में सोनिया गांधी के नेतृतव में होने वाली कल की बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। बैठक में शीर्ष स्तर पर नेतृत्व संकट और विभिन्न मुद्दों पर सामने आने वाले पुराने विवादों को भी सुलझाने की कवायद इस बैठक में की जा सकती है।

कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर पत्र लिखने वाले 23 असंतुष्ट नेताओं से भी सोनिया गांधी कल की बैठक में मुलाकात कर सकती है। इन 23 नेताओं के समर्थन में सामने आये पार्टी के कुछ और नेता इस मामले में सोनिया गांधी से हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक शनिवार की बैठक में इन नेताओं से भी सुलह की दिशा में बातचीत की जा सकती है।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कल होने वाली बैठक में सोनिया गांधी से कुछ ऐसे नेता भी मिल सकते हैं, जो लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। हालांकि, वे पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में शामिल नहीं हैं। इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की उपस्थिति को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
 










संबंधित समाचार