Politics in UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संकट के समय राजनीति करने पर विपक्षी दलों को लेकर कही ये बात..

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। जिसे लेकर राजनितिक बहस शुरू हो गई है। इसी दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ


लखनऊः मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संकट के समय प्रदेश वासियों के धैर्य की तारीफ करते हुए कहा की सरकार अपने स्तर पर लोगों को राहत उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास कर रही है। यूपी को पीएम आपदा राहत पैकेज के तहत 1.70 करोड़ रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। वहीं अब तक 18 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सहायता राशि और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप 

इसके साथ ही उन्होनें विपक्ष पर भी निशाना साधा है। उन्होनें कहा है कि कोरोना संकट के समय जहां सरकार प्रदेश की जनता की हरसंभव मदद करने का काम कर रही है। वहीं कुछ राजनैतिक दल इस समय में भी सरकार की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

सीएम ने कहा की अब 6 लाख ज्यादा प्रवासी श्रमिक यूपी पहुंच चुके हैं। जिनकी स्वास्थ्य जांच, क्वारंटीन सेंटर पंहुचाने और सहायता राशि उपलब्ध कराने का काम सरकार कर रही है। 88 करोड़ से अधिक पेंशनर्स (वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला, दिव्यांग जन पेंशन) को पेंशन उपलब्ध कराया गया है। सीएम ने प्रदेश की जनता के धैर्य की तारीफ कर कहा की सरकार भी आपके साथ पूरी क्षमता से आपदा से लड़ने मे जुटी है।










संबंधित समाचार