DN Exclusive: महराजगंज जिले में पहली बार थानेदारी का मजा चखेंगे बृजमनगंज के नए थानेदार, चुनौतीपूर्ण होगी थानेदारी, क्या कर पाएंगे क्राइम कंट्रोल?

राहुल पांडेय

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना के थानेदार देवेंद्र कुमार सिंह को कल लाइन हाजिर कर दिया गया था। जिसके बाद बृजमनगंज थाने की जिम्मेदारी आज नए थानेदार को सौपी गई है। पढ़ें डाइनामाइट की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

चंद्रहास मिश्र (फाइल फोटो)
चंद्रहास मिश्र (फाइल फोटो)


बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज के थानेदार देवेंद्र कुमार सिंह को कल लाइन हाजिर कर दिया गया, देवेंद्र के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगे थे कि इन्होंने अपने थानेदारी के समय जमकर गदर काटा था और बिना जुल्म पीड़ित को थाने पर बैठा मोटी रकम ऐठने की फिराक में थे।

डाइनामाइट न्यूज़ को एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बृजमनगंज थाने की थानेदारी चंद्रहास मिश्र को उन्होंने सौंपी है।

चंद्रहास मिश्र इससे पहले एसपी के पीआरओ थे।

महराजगंज जिले में इनको पहली थानेदारी बृजमनगंज थाने के रूप में मिली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये किस तरह थाना चलाते हैं। वैसे बृजमनगंज में थानेदारी आसान काम नहीं है, यह सबको पता है। चर्चा है कि यहां हारे विधायक का दबाव काफी रहता है। दबाव से कैसे थानेदार निपटेंगे और बिना ऊपरी कमाई जनता की सेवा करेंगे? इस पर सभी की निगाह रहेगी।

इन सबसे ऊपर क्राइम कंट्रोल?
 










संबंधित समाचार