महराजगंज: जवान सुरेश यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गांव, गांव में दौड़ी शोक की लहर

डीएन ब्यूरो

रविवार को बृजमनगंज थाने के चैनपुर गांव के रहने वाले जवान सुरेश यादव का निधन हो गया। आज उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया है। पूरे गांव में शोक की लहर है, सुरेश यादव असम राइफल्स मणिपुर में तैनात थे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चैनपुर निवासी सेना में भर्ती सुरेश यादव का बीमारी के कारण रविवार को निधन हो गया। जिसके बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ रही है। सुरेश यादव इस समय असम राइफल्स मणिपुर में तैनात थें। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

जानकारी के मुताबिक अभी कुछ दिनों पहले ही वो घर से अपनी ड्यूटी पर लौटे थें। कुछ दिनों से उनकी तबियत अचानक खराब  होने के कारण उन्हें आईसीयू कलकत्ता में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और हालत गंभीर होने के कारण उन्होनें आईसीयू में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

 फौजी सुरेश यादव

सुरेश के निधन की खबर सुनते ही परिवार और गांव में मातम का माहौल हो गया है। सुरेश के तीन बच्चे भी हैं, उनका पार्थिव शरीर कोलकाता से भारतीय प्लेन से सेना द्वारा लखनऊ लाया गया और फिर वहां से एम्बुलेंस द्वारा बाई रोड उनके घर लाया गया। उनके पार्थिव शरीर के साथ सेना के जवान बृजमनगंज सुबह पहुंचे।










संबंधित समाचार