DN Exclusive: गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, खुफिया कैमरे पर गांव वालों ने बयां की दरिंदगी की दास्तां, घंटों तड़पती रही नाबालिग

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ के खुफिया कैमरे पर महराजगंज जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव में दस साल की अल्पसंख्यक बालिका से साथ सामूहिक बलात्कार मामले में नया खुलासा हुआ है। ग्राउंड जीरो से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



परसामलिक (महराजगंज): महराजगंज जिले में हर गरीब, मजलूम, शोषित और पीड़ित की आवाज है डाइनामाइट न्यूज़। नेपाल सीमा के समीप एक गांव में ईद के पाक मौके पर अल्पसंख्यक बालिका के साथ उसी समुदाय के तीन लड़कों ने बर्बरता के साथ सामूहिक बलात्कार किया। 

यह भी पढ़ें: ईद पर दस साल की अल्पसंख्यक बालिका के गैंगरेप के बाद गांव में दहशत, ग्रामीण मुंह खोलने को तैयार नहीं

घटना के बाद से ही डाइनामाइट न्यूज़ के खोजी संवाददाताओं की टीम चप्पे-चप्पे पर जुट गयी और अंदर की असलियत जब निकाली तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आयी। पुलिसिया दहशत का आलम यह है कि घटना के एक दिन बाद भी गांव में कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं। परिजन घर छोड़कर फरार है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बहुत बड़ी खबर- दस साल की लड़की के साथ बर्बरतापूर्ण गैंगरेप 

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब पीड़िता के घर पहुंची तो पता चला कि परिजन थाने गये हैं, जब हमारी टीम थाने पहुंची तो बताया गया कि महराजगंज परिजन गये हैं, जब हमारी टीम ने महराजगंज में परिजनों को तलाशा तो कोई अता-पता नहीं चला?

आखिर पीड़िता कहां है, कहां है पीड़िता के परिजन, क्यों नहीं कोई साफ जानकारी इनके बारे में दे रहा है? आखिर वो कौन सा सच है जिसे छिपाया जा रहा है?

यह भी पढ़ें: चुनाव के बाद पुलिस महकमे में एसपी ने किया बड़ा फेरबदल, 21 पुलिस वाले स्थानानंतरित, नगर चौकी प्रभारी बदले गये 

डाइनामाइट न्यूज़ के खुफिया कैमरे पर गांव के कुछ लोगों ने जो जानकारी दी वो बेहद हैरान करने वाली है। इन लड़कों के मुताबिक वारदात सुबह की है। करीब साढ़े सात बजे लड़की बकरी चराने खेत गयी थी तभी दरिंदों की निगाह नाबालिगा पर पड़ी और फिर सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के बाद आरोपी भाग निकले। 


पीड़िता बेहोशी की हालत में जिंदगी के लिए तड़पती रही, दोपहर बाद करीब तीन बजे होश आने पर पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को आप बीती बतायी, तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया।










संबंधित समाचार