Maharajganj: प्रशासन की बड़ी लापरवाही आए सामने, सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबे, किसानों की बड़ी चिंता

डीएन ब्यूरो

नौतनवा तहसील के अंतर्गत दर्जनों गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए हैं। जिससे किसानों के धान के फसलों का भारी नुकसान हुआ है। पढ़ें पूरी खबर..

पानी में डूबी फसल
पानी में डूबी फसल


महराजगंजः प्रशासन की लापरवाही तटबंधों को लेकर सामने आ रही है। बरसात से पहले तटबंध का कार्य किया गया होता तो किसान इस तरह चिंतित नहीं नजर आते।

यह भी पढ़ें: लूट का हुआ पर्दाफाश, पुलिस के जाल में इस तरह फंसा आरोपी

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: भारत में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम तो नेपाल से होने लगी धड़ल्ले से तस्करी

नौतनवा तहसील के अंतर्गत दर्जनों गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए हैं। जिससे किसानों के धान के फसलों का भारी नुकसान हुआ है। सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबे हुए हैं, अगर प्रशासन ने बरसात के पहले तटबंधों का निरीक्षण कर तटबंधों को ठीक कराया होता तो आज दर्जनों गांव की फसलें डूबने से बच गए होते।

यह भी पढ़ें: मास्क ना लगाने पर लोगों का चालान काटने वाले खुद बिना मास्क के आए नजर, देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कसीनो में सबकुछ गंवाने के बाद नदी में कूदा युवक

बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहना, हरपुर पाठक समेत दर्जनों गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है। सोनिया नाला का तटबंध टूट जाने के कारण दर्जनों गांव में तबाही मची हुई है। महाव नाले का तटबंध टूट जाने से दर्जनों गांव संकट में डूबे हुए हैं।

नेपाल में हो रही बारिश का पानी नदियों नालों में आने से आफत बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है सेमरहना में सोनिया नाला के तटबंध का निर्माण कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा कराया गया था, जो अब टूट गया है।










संबंधित समाचार